जिला उद्योग केन्द्र में रील बनाने के चक्कर में महिला समेत दो कर्मी निलंबित
--महिला समेत चार कर्मियों ने ड्यूटी के दौरान फिल्मी गाने पर किया डांस
हमीरपुर 26 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिला उद्योग केन्द्र में महिला समेत चार कर्मियों ने ड्यूटी के दौरान फिल्मी गाने पर जमकर डांस किया। कर्मियों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही विभाग में हड़कंप मच गया। जिला उद्योग केन्द्र के उपायुक्त ने रील में डांस करते नजर आए सभी कर्मियों को नोटिसें थमा दी है। डीएम ने इस पूरे मामले की जांच कराकर उपायुक्त पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनसे चार्ज छीन लिया है। आज शुक्रवार को लिपिक साधना वर्मा व लिपिक वीरपाल को सस्पेंड कर दिया गया है।
हमीरपुर जिले में रेलवे ब्रिज, हाइवे और सार्वजनिक स्थानों पर नई पीढ़ी के लोगों को रील बनाने का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। रेलवे ब्रिज व लाइन पर युवतियों के रील बनाने और उसे सोशल मीडिया में वायरल करने पर पुलिस को एक्शन लेना पड़ा। कई युवतियों को कोतवाली बुलवाकर उनसे लिखित में माफी लेकर छोड़ा गया था बावजूद सोशल मीडिया में अपनी पहचान बनाने के लिए नई पीढ़ी के लोगों में रील बनाने का नशा कम नहीं हो रहा है।
ताजा मामला हमीरपुर में जिला उद्योग केन्द्र का सामने आया है। जहां महिला समेत चार कर्मचारियों ने फिल्मी गाने पर ड्यूटी के समय डांस किया। कर्मियों के डांस करने का वीडियो भी एक महिला कमर्चारी ने अपनी आईडी से सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। सरकारी आफिस में कर्मियों के डांस का वीडियो वायरल होते ही प्रशासन के अधिकारी दंग रह गए। मामला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद जिला उद्योग केन्द्र के उपायुक्त रवि वर्मा ने लिपिक साधना वर्मा, लिपिक वीर पाल, लिपिक चेतन स्वरूप व रूपेश कुमार के खिलाफ नोटिसें जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। सहायक उपायुक्त रवि वर्मा ने बताया लिपिक साधना वर्मा समेत चारों कर्मियों से लिखित में जवाब माँगा गया है, अनुशासनहीनता में साधना वर्मा व वीरपाल कर्मियों को सस्पेंड किया गया है!
--आफिस में वीडियो बनाने में महिला समेंत दो कर्मी सस्पेंडजिला उद्योग केन्द्र में ड्यूटी के समय कर्मियों के फूहड़ डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर प्रशासनिक अफसर दंग रह गए। ड्यूटी के समय फिल्मी गाने में डांस कर वीडियो बनाने में जांच मे दोषी पाए जाने पर आज शुक्रवार को लिपिक साधना वर्मा व लिपिक वीरपाल को सस्पेंड कर दिया गया है। बताते है कि लिपिक साधना वर्मा ने अपनी आईडी से वीडियो वायरल किया था। इससे पहले उपायुक्त को चार्ज से हटा दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

