हाईवे पर दो डंपर आमने सामने भिड़े, एक डंपर में लगी आग

WhatsApp Channel Join Now
हाईवे पर दो डंपर आमने सामने भिड़े, एक डंपर में लगी आग


एक डंपर चालक की मौत ऑटो सवार घायलआग बुझाने के लिए दो फायर बिग्रेड जुटीहमीरपुर, 05 मार्च (हि.स.)। बुधवार को शाम कानपुर सागर हाईवे पर थाना सुमेरपुर के नरायनपुर गांव के निकट दो डंपरों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे एक डंपर में आग लग गई और इसके चालक के केबिन से नीचे गिरने से दूसरा डंपर इसको चलता हुआ निकल गया। जिससे उसकी मौके की मौत हो गई। इसके बाद इस डंपर ने आगे जा रहे ऑटो में भी टक्कर मार दी। जिससे ऑटो सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया। आग बुझाने के लिए मौके पर दो फायर ब्रिगेड लगी हुई है।

बुधवार को शाम करीब 5 बजे नरायनपुर के निकट हाईवे पर कानपुर की ओर से आ रहे डंपर की कबरई से गिट्टी लादकर जा रहे डंपर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे कानपुर की ओर से आ रहे डंपर में आग लग गई और इस डंपर का चालक केबिन से नीचे गिर गया जिसे गिट्टी लदा हुआ डंपर कुचलता हुआ निकल गया। यह अनियंत्रित डंपर आगे जा रहे ऑटो में भी टक्कर मारी। जिससे इसमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनूप सिंह एवं पुलिस बल ने डंपर चालक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया। वहीं ऑटो सवार घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। डंपर की आग बुझाने के लिए मौके पर दो फायर ब्रिगेड लगी हुई है। इस घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया और करीब आधे घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस आवागमन को शुरू करा सकी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story