रायबरेली : तेज़ वाहन की टक्कर में साइकिल सवार समेत दो की मौत
रायबरेली,07 नवम्बर(हि.स.)। मिल एरिया थाना क्षेत्र में रायबरेली अयोध्या राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार लोडर ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वाहन को चालक समेत कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
महाराजगंज थाना क्षेत्र के भुआपुर कला निवासी दिनेश कुमार मिश्रा(55) पुत्र गोमती प्रसाद मिश्रा मंगलवार की सुबह साइकिल से प्लाई फैक्ट्री में काम पर रायबरेली जा रहा था। तभी थाना क्षेत्र के कोड़रस बुजुर्ग गांव निवासी कुंमारा(43) पत्नी स्वर्गीय राम सजीवन भी मिल एरिया स्थित प्लाई फैक्ट्री में काम पर जाने के लिए घर से पैदल निकली। और रास्ते में कुंमारा दिनेश के साथ साइकिल पर सवार हो गई। रायबरेली अयोध्या राजमार्ग पर पहुंचते ही एक लोडर ने दिनेश की साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ पुलिस ने दुर्घटना में शामिल फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जमुरांवा निवासी चालक अजय सिंह पुत्र भोला सिंह को वाहन समेत कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई जारी है। मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।