अलग-अलग घटना में दो की मौत ,जांच में जुटी पुलिस

WhatsApp Channel Join Now
अलग-अलग घटना में दो की मौत ,जांच में जुटी पुलिस


देवरिया, 20 अगस्त (हि.स.)। जनपद में भाटपार रानी थाना क्षेत्र में मंगलवार को जहां एक वृद्ध का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। वहीं, एक युवक की लाश गंडक नदी में मिली है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गयी है।

भाटपाररानी थाना क्षेत्र के भाटपाररानी कस्बे में रहने वाला रणजीत कुमार (63) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई।

इसी तरह कुशीनगर जनपद में केरामकोला थाना क्षेत्र केलाल छपरा निवासी विशाल प्रसाद (19) का शव तरकुलवा थाना क्षेत्र के सोनोला रामनगर स्थित छोटी गंडक में मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवार के लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को वह घर से निकला था। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / दीपक वरुण / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story