ट्रेन से कटकर अलग-अलग स्थान पर दो लोगों की मौत
बस्ती, 06 मई (हि.स.)। जिले में दो अलग-अलग जगहों पर ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक युवक तथा दूसरा किशोर था। युवक तीन दिन पहले ही कमाकर घर लौटा था। किशोर पंजाब से कमाकर अपने घर बिहार लौट रहा था। मिली जानकारी के अनुसार गौर थानाक्षेत्र स्थित टिनिच पुलिस चौकी अंतर्गत टिनिच रेलवे स्टेशन के पश्चिम एफसीआई गोदाम के निकट डाउन ट्रैक पर किशोर का शव मिला है।
पुलिस की मानें तो यात्रा के दौरान 17 वर्षीय किशोर शनिवार रात किसी ट्रेन से गिर गया था। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। टिनिच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली। उसकी पहचान पप्पू कुमार पुत्र शिवकुमार मंडल निवासी खीरी रानपाल थाना उदा टिपिनगंज जिला मधेपुरा बिहार के रूप में हुई। वह लुधियाना से कमाकर बिहार वापस जा रहा था। मोबाइल फोन से उसके परिवार को पुलिस चौकी इंचार्ज सचिंद्र ने घटना की जानकारी दे दी है।
दूसरी घटना टिनिच रेलवे स्टेशन के पास हुई। रविवार दोपहर एक बजे एक व्यक्ति रेलवे गेट संख्या 221 के पास डाउन ट्रैक पार कर रहा था। इसी बीच एक मालगाड़ी आ गई। जिसकी चपेट में आने से उसका सिर व बायां हाथ कट गया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक मैरून रंग का पैंट व डार्क क्रीम कलर का शर्ट पहना था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जामा तलाशी की तो मृतक के पास आधार कार्ड मिला। जिससे उसकी पहचान जंग बहादुर (44) पुत्र राम कुमार निवासी निपनिया थाना परसुरामपुर जिला बस्ती के रूप में हुई है।
चौकी इंचार्ज बभनान धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेंद्र/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।