एनएच-30 पर बस-बाइक की टक्कर में दो की मौत, एक घायल
सीतापुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। अटरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम नेशनल हाईवे-30 पर हुए एक सड़क हादसे से इलाके में कोहराम मच गया। इस दुर्घटना के कारण काफी देर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया । जयपालपुर के पास तेज रफ्तार बस और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा।
मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक लखनऊ से सीतापुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे जयपालपुर के पास नेशनल हाईवे पर पहुंचे, तभी सामने से आ रही बस ने तेज गति से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे और मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में अमित पुत्र कैलाश नाथ, निवासी ग्राम लहूरिवान, थाना अटरिया तथा राहुल पुत्र सर्वेश, निवासी बजगहनी, थाना घुंगटेर, जिला बाराबंकी की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा युवक तनिस पुत्र गोविंद गुप्ता, निवासी लहूरिवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी राकेश गुप्ता ने पुलिस बल के साथ क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस बस चालक से पूछताछ कर हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

