सीएसए में होगा दो दिवसीय विराट किसान मेला, तैयारियां हुई तेज

WhatsApp Channel Join Now
सीएसए में होगा दो दिवसीय विराट किसान मेला, तैयारियां हुई तेज


कानपुर, 23 सितंबर (हि.स.)।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा दो दिवसीय 24 से 25 अक्टूबर को अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने दी।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह के कुशल मार्ग दर्शन मे दो दिवसीय किसान मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें किसानों को रबी फसलों से संबंधित बीजों की भी उपलब्धता रहेगी।

निदेशक प्रसार डॉ आरके यादव ने बताया कि आगामी दो दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन 24 से 25 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय के मुख्य भवन के सामने परिसर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मेले में गैर सरकारी संस्थाओं, आईसीएआर, सरकारी, अर्द्ध सरकारी एवं कृषि अनुसंधान संस्थानों के भी स्टॉल लगाए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story