ट्रिपल आईटी में कम्प्यूटर विज़न व मशीन इंटेलिजेंस पर दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन

WhatsApp Channel Join Now
ट्रिपल आईटी में कम्प्यूटर विज़न व मशीन इंटेलिजेंस पर दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन


प्रयागराज, 18 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद (ट्रिपल आईटी) में 19 अक्टूबर से “कम्प्यूटर विज़न और मशीन इंटेलिजेंस” विषय पर दो दिवसीय तीसरा इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (आईईईई) अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. बीबी चौधरी, सम्मेलन संरक्षक 19 अक्टूबर को सुबह 9ः30 बजे प्रशासनिक भवन सभागार में करेंगे। भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता से सेवानिवृत्त प्रो.चौधरी मुख्य भाषण देंगे।

ट्रिपल आईटी के पीआरओ डॉ पंकज मिश्र ने बताया कि उद्घाटन समारोह में आईआईआईटी इलाहाबाद के निदेशक प्रो. मुकुल एस. सुतावने, अटल बिहारी बाजपेई आईआईआईटीएम, ग्वालियर के निदेशक प्रो. श्रीनिवास सिंह, आईआईआईटी भोपाल के निदेशक प्रो. आशुतोष कुमार सिंह और साउथ डकोटा विश्वविद्यालय, अमेरिका के प्रो. केसी संतोष विशिष्ट अतिथि होंगे। विशेषज्ञ प्रो. आर.के अग्रवाल, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली, डॉ.बोरुत बटागेलज, यूनिवर्सिटी ऑफ लजुब्लजाना, स्लोवेनिया और प्रो. ली ह्वे-कुआन, ए’ स्टार, सिंगापुर मुख्य वक्ता होंगे।

उन्होंने बताया कि विश्व स्तर पर अग्रणी अनुसंधान प्रयोगशालाओं-एप्लाइड एआई रिसर्च लैब, यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ डकोटा, यूएसए, कम्प्यूटर विज़न प्रयोगशाला, कम्प्यूटर और सूचना विज्ञान संकाय, यूनिवर्सिटी ऑफ लजुब्लजाना, स्लोवेनिया, सोरबोन सेंटर फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अबू धाबी, यूएई और मल्टीमीडिया और कम्प्यूटर विज़न प्रयोगशाला, कम्प्यूटर विज्ञान और सूचना इंजीनियरिंग विभाग, नेशनल चेंग कुंग यूनिवर्सिटी, ताइवान आयोजन के प्रमुख भागीदार हैं।

सम्मेलन में आईईईई उत्तर प्रदेश अनुभाग द्वारा वित्तीय और तकनीकी रूप से प्रायोजित है। कार्यक्रम में नियमित पेपर प्रस्तुतियाँ शामिल होंगी। साथ ही क्षेत्र के प्रमुख विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा मुख्य भाषण भी दिए जाएंगे। सभी प्रस्तुत किए गए पेपरों की डबल-ब्लाइंड पीयर-रिव्यू की जाएगी। पेपर की स्वीकृति मौलिकता, महत्व, तकनीकी सुदृढ़ता और प्रस्तुति की स्पष्टता के आधार पर होगी। उत्कृष्ट पेपरों को आईएपीआर सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार और सीवीएमआई 2024 सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार दिए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story