दुधवा की किशनपुर रेंज घूमते दिखे बाघिन के दो शावक
लखीमपुर खीरी, 30 जून (हि.स.)। दुधवा टाइगर रिजर्व भले ही पर्यटन के लिहाज से बंद हो गया हो, परंतु इसके बाद यहां वन्य जीव प्रेमियों के लिए लगातार नए दृश्य सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में किशनपुर रेंज में एक बार फिर से बाघिन के दो शावक एक साथ देखे गए हैं, जिनका वीडियो वायरल हो रहा है।
दुधवा का पर्यटन सत्र 25 जून को बंद हो गया है। इस वर्ष इसे और 10 दिन बढ़ाया गया था, क्योंकि हर वर्ष यह 15 जून को ही बंद कर दिया जाता है। बारिश के कारण दुधवा में पर्यटकों का घूमना भले ही बंद हो जाता है, परंतु इस कारण यहां वन्य जीव का विचरण अवश्य बढ़ जाता है। जिन्हें कई बार लोग अपने कमरे में कैद भी कर लेते हैं। ऐसा ही एक सुहाना दृश्य रविवार को किशनपुर रेंज के अंतर्गत खेतों में देखा गया, जहां बाघिन के दो शावक एक साथ विचरण करते हुए दिखाई दे रहे थे। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद वन विभाग हरकत में आया और मौके पर पहुंच गया और दोनों शावकों की सुरक्षा के दृष्टिगत निगरानी शुरू कर दी।
हिन्दुस्थान समाचार/ देवनन्दन /दीपक/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।