एटीएम मशीन को तोड़कर चोरी करने का प्रयास करने वाले दो शातिर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
मथुरा, 27 अक्टूबर(हि.स.)। थाना छाता क्षेत्र के गोवर्धन चौराहा के समीप केनरा बैंक के एटीएम मशीन को तोड़कर रुपए चोरी करने का प्रयास करने वाली दो शातिरों को छाता पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है, दोनों गोली लगने से घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया है। यह जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने शुक्रवार दी है।
उन्होंने बताया कि थाना छाता क्षेत्र में 25 अक्टूबर की रात करीब 9 बजकर 15 मिनट पर दो चोर घुसे और रुपए चोरी करने के प्रयास में गोवर्धन चौराहा के समीप लगे केनरा बैंक के एटीएम मशीन को तोड़ने लगे। चोरों ने काफी प्रयास किया लेकिन वह एटीएम से चोरी नहीं कर पाए। केनरा बैंक के प्रबंधक दीपक रावत ने थाना छाता में तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें प्रबंधक ने लिखा कि चोरों ने एटीएम तोड़ा जिसकी वजह से एटीएम का कंप्यूटर, सीपीयू और कैश डिस्पेंसर टूट गया। चोर एटीएम के कैश लॉकर को तोड़ने में नाकाम रहे। पुलिस ने प्रबंधक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने चोरों की तलाश के लिए एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी। जिसमें दो चोर उसको तोड़ने और रुपए चोरी करने का प्रयास करते दिखे। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे में दिखे, चोरों के बारे में जानकारी की तो पता चला कि दोनों बरसाना कस्बा के रहने वाले शिवम और प्रमोद हैं। छाता पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचनानुसार दोनों शातिरों को खानपुर गोवर्धन रोड पर योजना बनाते हुए पकड़ने का प्रयास किया लेकिन दोनों पर पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो शिवम और प्रमोद घायल हो गए। पुलिस ने घायल चोरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शिवम और प्रमोद के पास से मोटर साइकिल,2 तमंचा 9 कारतूस, एटीएम तोड़ने में प्रयोग की गई हथौड़ी,2 पेचकस,2 प्लास और 1 टायर लीवर बरामद किया।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।