बेकाबू पिकअप ने बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को कुचला, दोनों की मौत, बहन घायल 

नले
WhatsApp Channel Join Now

गाजीपुर/वाराणसी। वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन पर नंदगंज थाना क्षेत्र के रामपुर बंतरा हाईवे कट के समीप मंगलवार को भीषण हादसा हुआ। बेकाबू पिकअप ने बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को कुचल दिया। इसमें दोनों की मौत हो गई। वहीं गोद में बच्ची को लेकर पीछे बैठी बहन दूर जाकर गिरी। डिवाइडर से टकराकर उसका सिर फट गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही। 

रामपुर बंतरा निवासी रजनीश (24) का पांच फरवरी को वरक्षा था। इसके लिए वह अपनी बहन साधना (28) की विदाई कराने के लिए अपने चचेरे भाई तेज बहादुर (30) के साथ उसके घर खानपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गया था। बहन अपनी दो साल की बच्ची को लेकर भाइयों के साथ बाइक से घर आ रही ही। जैसे ही वे रामपुर बंतरा हाईवे कट के समीप पहुंचे, तभी बेकाबू पिकअप उनके ऊपर चढ़ गई। इससे बाइक सवार दोनों भाई पिकअप के नीचे आ गए। 

वहीं बहन बच्ची के साथ दूर जाकर गिरी। डिवाइडर से टकराकर उसका सिर फट गया। हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़े और आनन-फानन गाड़ी को पलटकर अंदर दबे दोनों चचेरे भाइयों को बाहर निकाला। घायलों को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों चचेरे भाइयों को मृत घोषित कर दिया। जबकि बहन साधना का इलाज चल रहा है।

Share this story