सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षा में दो नकलची पकड़े गए,रिस्टीकेट
वाराणसी,28 जून (हि.स.)। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में शास्त्री/आचार्य के सेमेस्टर परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को दो छात्रों को नकल मारते समय पकड़ा गया। दोनों छात्रों को तत्काल प्रभाव से रिस्टीकेट कर दिया गया। यह जानकारी विश्वविद्यालय परिसर की परीक्षा के प्रथम पाली के केंद्राध्यक्ष प्रो.राजनाथ ने दी।
उन्होंने बताया कि प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के साथ कक्षाओं का निरीक्षण करते समय दोनों छात्र अनुचित साधन का प्रयोग कर रहे थे। परीक्षा नियंत्रक प्रो.सुधाकर मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर तथा देशभर में इससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में कुल 34871 विद्यार्थी एक साथ 343 केन्द्रों पर शांति व शुचितापूर्वक परीक्षा दे रहे है। सभी परीक्षा केंद्रों पर जिला अधिकारी के माध्यम से एल. आईं. यू. निगरानी कर रही है। जिसके कारण परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से चल रही हैं।
उन्होंने बताया कि शास्त्री द्वितीय व तृतीय खण्ड, शास्त्री द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2023-2026,शास्त्री तृतीय सेमेस्टर सत्र 2022-2025 तथा आचार्य द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2023-2025,आचार्य चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2022-2024 के संस्थागत, व्यक्तिगत, भूतपूर्व, बैक/श्रेणी सुधार एवं एक विषयक परीक्षा दो पालियों में संचालित हो रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।