गृहकर वसूली के दौरान दो भवन सील, 14.18 लाख वसूली
प्रयागराज, 23 फरवरी (हि.स.)। नगर विकास विभाग उप्र शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी.के द्विवेदी के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार को 14.18 लाख की वसूली की। साथ ही दो भवन सील किये गये।
नगर निगम के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पी.के द्विवेदी ने बताया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति के सन्निकट गृहकर वसूली अभियान में तेजी दिखाते हुए बकायेदार भवन स्वामियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही आज की गई है। जोनल कार्यालय खुल्दाबाद व ट्रान्सपोर्टनगर में 17 भवन स्वामियों पर प्रस्तावित कुर्की के दौरान भवन स्वामियों से आंशिक तथा सम्पूर्ण धनराशि जमा कराई गयी तथा दो भवन नीमसरांय भवन स्वामिनी नसीम फात्मा आदि पर गृहकर धनराशि 01.99 लाख बकाया तथा ट्रान्सपोर्ट नगर भवन स्वामी वेद प्रकाश कोहली पर गृहकर धनराशि 66 हजार बकाया के दृष्टिगत सीलिंग की कार्यवाही गयी। उन्होंने बताया कि सभी जोनों से कुर्की वसूली के दौरान गृहकर में प्राप्त कुल धनराशि 14.18 लाख कैश व चेक के माध्यम से वसूल की गयी। वसूली टीम में कर अधीक्षक खुल्दाबाद राकेश कुमार तथा नगर निगम प्रर्वतन दल की टीम शामिल रही।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।