रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी की दो बिल्डिंग सील
रामपुर, 03 अगस्त (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में शत्रु संपत्ति पर बने दो भवनों को खाली करने की मोहलत पूरी होने के बाद प्रशासन ने शनिवार को सील कर दिया है। इस दौरान इलाके में भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।
इस जमीन पर विश्वविद्यालय का स्पोर्टस कॉम्पलेक्स और सुरक्षा अधिकारी का आवास बना हुआ है। इसे खाली करने के लिए एसडीएम सदर मोनिका सिंह ने 25 जुलाई को युनिवर्सिटी प्रबंधन को नोटिस देते हुए सात दिन का समय दिया था, जो शनिवार को पूरा हो गया। जानकारी के मुताबिक, जौहर यूनिवर्सिटी में 13.08 जमीन शत्रु संपत्ति है। हाईकोर्ट के आदेश पर शत्रु संपत्ति अभिरक्षक ने इस जमीन की पैमाइश करायी थी।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।