सहारनपुर में पैसेंजर ट्रेन की दो बोगी पटरी से उतरी
सहारनपुर, 04 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में रविवार को एक पैसेंजर ट्रेन की दो बोगियां पटरी से नीचे उतर गईं। हालांकि कोई बड़ी घटना नहीं हुई। घटना के वक्त ट्रेन में कोई यात्री मौजूद नहीं था। सूचना पाकर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
रेलवे अधिकारियों से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से एक पैंसेजर ट्रेन (01619) रविवार को आयी थी। धुलाई के लिए रेलवे स्टेशन से वाशिंग लाइन को जाते वक्त ट्रेन की दो बोगी बेपटरी हो गयी। इसकी जानकारी होते ही रेलवे अधिकारियों में अफरा—तफरी मच गई। मौके पर रेलवे के अधिकारी और इंजीनियर पहुंच गये। बेपटरी हुई बोगियों को पटरी पर लाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि घटना के वक्त ट्रेन में कोई भी सवारी मौजूद नहीं थीं।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।