कंटेनर और डंपर की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत
प्रयागराज, 27 दिसम्बर (हि.स.)। हंडिया थाना क्षेत्रांतर्गत बगहां गांव के हाईवे स्थित एक ढाबा के पास खड़े कंटेनर में बुधवार को कानपुर की तरफ आ रहे एक डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। इसी दौरान डंपर और कंटेनर के बीच खड़े बाइक सवार दो अभ्यर्थियों की मौत हो गई।
यह हादसा घने कोहरे के चलते हुआ और चपेट में आने से सोरांव निवासी बाइक सवार दो छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के काफी देर बाद दोनों की शिनाख्त हो सकी है। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों मृतक सोरांव इलाके के रहने वाले शिवम (22) और अश्वनी पटेल (23) हैं। दोनों युवक कम्प्यूटर की 'ओ लेवल' की परीक्षा देने के लिए मिर्जापुर जा रहे थे। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।