बाइक सवार दो उचक्के करीब तीन लाख के आभूषण लेकर फरार
जौनपुर,18 मई (हि.स.)। वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाइवे पर स्थिति ज्वेलर्स की दुकान से बाइक सवार दो उचक्के लगभग तीन लाख के आभूषण लेकर फरार हो गए। सूचना के बाद तत्काल पुलिस व आसपास के लोगों ने उचक्कों की खोजबीन किया, परंतु उचक्के फरार होने में कामयाब हो गए। उचक्कों की पूरी करतूत दुकान पर लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है,पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर उचक्कों की तलाश में जुटी हुई है।
जलालपुर थाना क्षेत्र के बीबनमऊ गेट के सामने विजय कुमार गुप्ता की लबे रोड साहू ज्वेलर्स की नाम से आभूषण की दुकान है। सोमवार को उनकी पत्नी रंजना गुप्ता दुकान पर बैठी थीं। उसी समय पल्सर सवार दो युवक ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे और सोने का लाकेट दिखाने को कहा। रंजना गुप्ता लाकेट की डिब्बियां निकालकर दिखाने लगीं। लॉकेट देखने के बाद पसंद न आने की बात कहते हुए दोनों बाइक पर बैठकर वाराणसी की तरफ चले गए। रंजना गुप्ता जब सोने की लॉकेट से भरी डिब्बियों को रखने लगीं तो एक डिब्बी कम देखकर वह शोर मचाने लगीं। कुछ लोगों ने तुरंत बाइक से पीछा भी किया, लेकिन उचक्के हाथ नहीं लगे।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने कहा कि सूचना मिली है। छानबीन की जा रही है। नेशनल हाईवे पर हुई इस घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।