खेत में लगी आग, दो बीघा गेहूं की खड़ी फसल राख
मीरजापुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आगलगी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। गुरुवार की दोपहर विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा चौकी अंतर्गत कामापुर गांव में खेत में लगी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते दो बीघे फसल जलकर राख हो गई।
किसान सुनील गुप्ता एवं सुभाष गुप्ता ने बताया कि उनके खेत के बगल महुआ का बगीचा है। बगीचे में सूखे पत्ते फूंकते समय अचानकआग फैल गई और उसकी चिंगारी से गेहूं की तैयार फसल जलने लगी। जब तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, दो बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से पीटकर किसी तरह आग पर काबू पाया। बताया कि जाने-अनजाने दोपहर में महुआ की पत्ती फूंकने के चक्कर में मेहनत की कमाई पर पानी फिर गया।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।