खनिज अफसर का पीछा कर लोकेशन दे रहे कलेक्ट्रेट कर्मी समेत दो गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
खनिज अफसर का पीछा कर लोकेशन दे रहे कलेक्ट्रेट कर्मी समेत दो गिरफ्तार


हमीरपुर, 03 नवम्बर (हि.स.)। अवैध खनन पर प्रभावी कार्रवाई खनिज विभाग कर रहा है। इसको लेकर विभिन्न मार्गाे से गुजरने वाले मौरंग लदे भारी वाहनों को पकड़ कर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है। लेकिन लोकेशन देने वाले बेहद सक्रिय हैं। राठ मार्ग पर चेकिंग कर रहे खनिज अधिकारी के वाहन का पीछा करने वाले स्कार्पियो सवार लोकेशन देने वाले दो लोगों को दबोचा गया। दबोचे गए लोगों में एक कलेक्ट्रेट कर्मचारी है। जिसे जिलाधिकारी ने शुक्रवार को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए है। वहीं दूसरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि है।

खनिज अधिकारी वरिष्ठ यादव ने बताया कि गुरुवार रात साढ़े 10 बजे अवैध खनन एवं परिवहन की जांच के लिए राठ जा रहे थे। तभी थाना ललपुरा से करीब आठ किमी पहले उनके वाहन के पीछे एक स्कार्पियो पीछा कर रही थी। बताया कि उनके वाहन के रुकने पर आरोपी भी अपनी स्कार्पियो रोक रहे थे। इस पर उन्होंने थाना ललपुरा में सूचना दी।

जिस पर थाना ललपुरा पुलिस ने खान अधिकारी की गाड़ी का पीछा कर रहे वाहन संख्या यूपी 78जीजेड 1759 को रोका तो वाहन में दो लोग बैठे थे। जिनमें एक ने अपना नाम सरनाम सिंह निवासी ग्राम खाईपुर थाना सजेती जिला कानपुर नगर व दूसरे ने अक्षय उर्फ बवाली पाल निवासी टिकरौली थाना कोतवाली नगर बताया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह लोकेशन देने का कार्य करते हैं। इनमें सरनाम सिंह कलेक्ट्रेट कर्मचारी है। जबकि दूसरा अक्षय उर्फ बवाली टिकरौली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि है।

इस मामले में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को शाम बताया कि दोनों के खिलाफ लोकेशन देने एवं अवैध खनन एवं परिवहन करने वाले को अनुचित लाभ पहुंचाने पर थाना ललपुरा में रिपोर्ट दर्जकर विधिक कार्रवाई की गई है। बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर कलेक्ट्रेट कर्मी सरनाम सिंह को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story