लखनऊ में एएसपी के इकलौते पुत्र की सड़क हादसे में मौत मामले में दो गिरफ्तार

लखनऊ में एएसपी के इकलौते पुत्र की सड़क हादसे में मौत मामले में दो गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ में एएसपी के इकलौते पुत्र की सड़क हादसे में मौत मामले में दो गिरफ्तार


लखनऊ, 21 नवम्बर (हि.स.) अपडेट। पुलिस मुख्यालय में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की मंगलवार की सुबह मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई थी। घटना के बाद चार पहिया वाहन चालक फरार हो गए थे। कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने वाहन चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी।

डीसीपी पूर्वी ने जानकारी देते हुए बताया कि एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे नैमिश श्रीवास्तव (12) को कुचलने वाले कार चालक सार्थक सिंह और उसका साथी देवश्री वर्मा को कुछ ही घंटे के भीतर हमारी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

इंदिरानगर का रहने वाले सार्थक के पिता रविन्द्र सिंह उर्फ पप्पू बाराबंकी रामनगर से सपा से पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे हैं। सार्थक एमिटी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा है। पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है। पुलिस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story