पार्टी की पर्चियों पर शराब देने वाले दो गिरफ्तार
फिरोजाबाद, 04 मई (हि.स.)। थाना शिकोहाबाद पुलिस ने एफएसटी टीम और आबकारी विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए शुक्रवार के दो लोगों को गिरफ्तार किया। जिन्हें शनिवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों पर लोकसभा चुनाव में मतदान को प्रभावित करने के उद्देश्य से पार्टी की पर्चियों पर शराब बांटने का आरोप है।
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एफएसटी और आबकारी विभाग के साथ संयुक्त रूप से शिकोहाबाद तहसील तिराहा स्थित शराब की दुकान का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान दुकान से शराब की पर्चियां बरामद हुई। दुकान पर सेल्समैन विवेक यादव उर्फ आलोक पुत्र शीलेंद्र कुमार निवासी नगला गंगे जसराना, सुजीत पुत्र जयपाल कठेरिया बुढ़रई रोड शिकोहाबाद मौके पर मिले।
पूछताछ में पकड़े गये सेल्समैन ने बताया कि शिकोहाबाद स्थित सपा कार्यालय पर नियुक्त प्रभारी सुधीर यादव निवासी नगला मान सिंह मक्खनपुर एवं विनय प्रधान उर्फ छोटू निवासी आरौंज तथा दुकान के लाइसेंस अनुज्ञापी ब्रजेश यादव निवासी गणेश नगर के कहने पर पार्टी विशेष के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रलोभित करने के लिए अंग्रेजी शराब की पर्चियां मतदाताओं को दी जा रही हैं। पर्चियों के आधार पर पार्टी विशेष से आने वाले मतदाताओं को अंग्रेजी शराब दी जाती थी। पर्चियों के आधार पर विवेक कुमार और आलोक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है। मौके से तीन लोग भाग गये, जिनमें सुधीर यादव, विनय प्रधान ऊर्फ छोटे और ब्रजेश यादव हैं।
पकड़ने वाली टीम में एफएसटी प्रभारी रवि कुमार, आबकारी निरीक्षक चेतना सिंह और प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार और उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह व त्रिमोहन सिंह आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।