शॉर्ट सर्किट से लगी आग से जली दो बीघे गेहूं की खड़ी फसल

शॉर्ट सर्किट से लगी आग से जली दो बीघे गेहूं की खड़ी फसल
WhatsApp Channel Join Now
शॉर्ट सर्किट से लगी आग से जली दो बीघे गेहूं की खड़ी फसल


मीरजापुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। जिले के मड़िहान तहसील क्षेत्र के राजगढ़ के कुडी गांव में शुक्रवार की दोपहर हाई-टेंशन विद्युत तार में शार्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी ने दो बीघे गेहूं की फसल जलाकर राख कर दिया।। काफी मशक्कत के बाद किसानों ने आग पर काबू पाया।

राजगढ़ के कुड़ी गांव की सरहद पर खेत से गुजरे बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से हार्वेस्टर से कटाई कर खेत में गिराए गए गेहूं के अवशेष में आग लग गई। कुछ ही मिनट में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों व धुंआ देख पास पड़ोस के किसान हरी टहनियों से पीट व पानी डालकर आग बुझाने लगे। तबतक पास के किसान मुन्नीलाल सिंह की खेत में दो बीघे गेहूं की खड़ी फसल जल कर राख हो गई।

क्षेत्र में खेतों से गुजर रहे झूलते-लटकते जर्जर बिजली के तारों से शार्ट सर्किट होने पर निकल रही चिंगारी में प्रत्येक वर्ष किसानों की गाढ़ी कमाई स्वाहा हो रही है। परन्तु बिजली विभाग इससे आंख मूंदे हुए हैं। विद्युत विभाग की लापरवाही से क्षेत्र के क़िसानों की फसल पल भर में ही बर्बाद हो जाती हैं। आए दिन हो रहे क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं से क्षेत्र के किसान काफी डरे सहमे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story