29वीं कांवड़ यात्रा 28 जुलाई को गंगा जल लेने राजघाट जायेगीःजयराम
हरदोई, 20 जुलाई (हि.स.)। बाबा तुरन्त नाथ मंदिर छोटा चौराहा के व्यवस्थापक जयराम ने शनिवार काे बताया कि 29 जुलाई द्वितीय सोमवार को बाबा तुरन्त नाथ को जलाभिषेक कराया जाना है। बाबा के जलाभिषेक लेने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्वालु 28 जुलाई रविवार को बैंड बाजे एवं झांकी के साथ नगर भ्रमण करेंगे।
उन्हाेंने बताया कि प्रातः बाबा तुरन्त नाथ मंदिर से मुन्ने मियां चौराहा, बाबा मंदिर चौराहा, रामदत्त चौराहा, बड़ा चौराहा, नुमाईश चौराहा, सिनेमा चौराहा से बड़ा चौराहा एवं बिलग्राम चुंगी होते हुए राजघाट जल लेने के लिए भगवान भाेलेनाथ के श्रद्धालुओं का जत्था प्रस्थान करेगा। भक्ताें का यह जत्था 29 जुलाई को राजघाट से गंगा जल लाकर भोले बाबा तुरन्त नाथ का जलाभिषेक करेंगे।
जलाभिषेक काे लेकर निकलने वाले श्रद्धालु जत्थे और कांवड़ियाें की व्यवस्था प्रशासन स्तर पर कर दी गई है। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रथम ने अवगत कराया है कि रूपापुर चौराहे से पाली होते हुए शाहाबाद जाने वाले मार्ग पर आगमपुर के पास बाढ़ से पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन पूर्ण रूप से बन्द है, इसलिए सकाहा शिव मंदिर जाने के लिए फर्रूखाबाद की तरफ से आने वाली कांवड़ यात्रा रूपापुर चौराहा से सवायजपुर, जगदीशपुर, बावन, बावन चुंगी, नुमाईश चौराहा, डीएम चौराहा होकर शाहजहांपुर मार्ग (पलिया लखनऊ मार्ग) होते हुए जाने की व्यवस्था की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना / डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।