संदिग्ध स्थिति में लगी आग से जला बीस बीघे गेहूं का भूसा व पुआल
मीरजापुर, 02 मई (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र के पंवारी कला व अंतरी दक्षिण गांव में गुरुवार की सुबह गेंहू के फसल की हार्वेस्टर से कटाई हो जाने के बाद अचानक खेत में आग लग गई, जिससे बीस बीघे खेत में रखा गेहूं का पुआल और भूसा जलकर राख हो गया।
पवारी कला गांव निवासी रजनीश सिंह व रामनरेश ने बताया कि आग से 15 बीघा गेहूं का भूसा व 20 बीघा में रखा पुआल जल कर राख हो गया है। उन्होंने बताया कि संयोग ठीक था कि बुधवार की शाम सुखडा नहर खोल दी गई थी। ग्रामीणों ने नहर का पानी रोकते हुए बाल्टी, घड़ा, पम्प सेट से आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के अथक परिश्रम के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।