लोस चुनाव : 2024 में प्रधानमंत्री मोदी की चल रही सुनामी, यूपी में जीतेंगे 80 सीटें : केशव
-2014 में मोदी की लहर, 2019 में आंधी और 2024 में चल रही है सुनामी: केशव
-देश की रक्षा के लिए जो वैक्सीन वैज्ञानिकों ने बनाई, हम उसका सम्मान करते हैं : केशव
-कौशांबी से भाजपा उम्मीदवार विनोद सोनकर ने नामांकन पत्र दाखिल किया
कौशांबी, 01 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को बीजेपी उम्मीदवार व सांसद विनोद सोनकर के नामांकन में शामिल हुए। भाजपा प्रत्याशी ने सवा 12 बजे अपना नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कौशांबी समेत सभी लोकसभा की सीटें भाजपा जीतने जा रही है। साल 2014 में मोदी नाम की लहर थी, 2019 में आंधी आई और इस बार मोदी की सुनामी चल रही है। आरक्षण खत्म करने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा, आरक्षण राहुल गांधी के पिता उनकी दादी9दादी नहीं खत्म कर सके तो इस समय मोदी के रहते आरक्षण कोई खत्म नहीं कर सकता, हम सब बाबा साहब के अनुयायी हैं। संविधान को साक्षी मानकर देश और प्रदेश में सरकार चला रहे हैं। 4 जून 4 बजे 400 पार के नारे के साथ एक बार फिर मोदी की सरकार नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वह साल 2014 से नारे लगा रहे हैं। उनका नारा सच साबित नहीं हो सका। जो नारा बीजेपी ने दिया वही सच और सिद्ध है। देश की वैक्सीन को लेकर शुरू हुए विवाद के मामले पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका बयान आधिकारिक के रूप से तो नहीं है, लेकिन देश की रक्षा के लिए जो वैक्सीन वैज्ञानिकों ने बनाई, उसका वह सम्मान करते हैं।
इसके पूर्व मंझनपुर स्थित कलेक्ट्रेट मे बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उम्मीदवार विनोद सोनकर, दो प्रस्तावक समेत नगर पालिका भरवारी की अध्यक्ष कविता सरोज को नामांकन कक्ष तक जाने की अनुमति पुलिस ने दी।
कलेक्ट्रेट के नामांकन स्थल से करीब सौ मीटर दूर सुरक्षा पॉइंट्स बना कर मीडिया के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया। करीब 12 बजे डिप्टी सीएम केशव मौर्य की कार में सांसद विनोद सोनकर बैठ कर नामांकन इंट्री पॉइंट्स तक पहुंचे। बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर ने अपना नामांकन मुहूर्त के अनुसार 12 बजकर 20 मिनट पर दाखिल किया। उनका नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय कुमार/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।