क्लस्टर-चतुर्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप में टीएसएच के खिलाड़ियों का जलवा, जीते नाै पदक

WhatsApp Channel Join Now
क्लस्टर-चतुर्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप में टीएसएच के खिलाड़ियों का जलवा, जीते नाै पदक


कानपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर, कानपुर में 28 से 30 जुलाई तक आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-IV टेबल टेनिस चैंपियनशिप में द स्पोर्ट्ज हब (टीएसएच) के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल नौ पदक अपने नाम किए। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, मगर टीएसएच के खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया। यह जानकारी टीएसएच के निदेशक प्रणीत अग्रवाल ने दी।

अंडर-14 बालक वर्ग में ओम तिवारी ने शानदार खेल दिखाते हुए सिंगल्स और डबल्स दोनों में रजत पदक जीता। इसी वर्ग में अपराजित सिंह और आदित्य ने कांस्य पदक हासिल किया। अंडर-17 बालक वर्ग में आशुतोष गुप्ता और सृजन ने स्वर्ण पदक जीतकर टीएसएच को गौरवान्वित किया। वहीं अंडर-19 बालक वर्ग में अंशुमान दहिया ने स्वर्ण, जबकि अर्नव आनंद व कनिष्क तेवतिया ने रजत पदक प्राप्त किया।

टीएसएच की कुल पदक संख्या तीन स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य रही। खिलाड़ियों की इस शानदार सफलता का श्रेय टीएसएच में दिए जा रहे उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, आधुनिक सुविधाओं और अनुभवी प्रशिक्षकों को दिया गया है।

प्रशिक्षकों ने बताया कि खिलाड़ियों को तकनीकी, मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए नियमित अभ्यास और स्पेशलाइज्ड कोचिंग दी जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story