बारिश का पानी भरने से रोकने के प्रयास में चार लाेग गहरे गड्ढे में गिरे, एक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
बारिश का पानी भरने से रोकने के प्रयास में चार लाेग गहरे गड्ढे में गिरे, एक की मौत


झांसी, 12 सितंबर (हि.स.)। जनपद के चिरगांव थाना क्षेत्र स्थित संतरी डेरा में बारिश का पानी गड्ढे में भरने से रोकने का प्रयास कर रहे एक ही परिवार के चार लोग गढ्ढे में जा गिरे। गढ्ढा गहरा होने के कारण ठीक से सांस न मिलने पर सभी बेहोश हो गए। इसकी सूचना पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू करते हुए तीन लोगों को गढ्ढे से जिंदा बाहर निकाल लिया, जबकि एक की मौत हो गई।

जनपद में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। गुरुवार की सुबह चिरगांव पुलिस को सूचना मिली कि संतरी डेरा क्षेत्र में चार लोग गड्ढे में बारिश का पानी जाने से रोकने का प्रयास करते हुए उसमें गिर गए। जिससे गड्ढे के अंदर आ रही जहरीली गैस से वह लोग बेहोश हो गए। इस सूचना पर चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडे सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से रस्सी से बांध कर सभी को बाहर निकाला। जिसमें अंकुश की मौत हो गई। जबकि परशुराम, मनोज व एक अन्य अचेत अवस्था में उपचार के लिए समुदाय केंद्र में भर्ती कराया गया। चारों लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story