ट्रस्ट ने जारी किया निर्माणाधीन राम मंदिर का फोटो व वीडियो
अयोध्या,08 दिसम्बर (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शुक्रवार को निर्माणाधीन राम मंदिर की फोटो और वीडियो जारी किया है। ट्रस्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर विजय महामंत्र श्रीराम जय राम जय जय राम के साथ राम मंदिर के अंदर भाग में काम करते कारीगरों का वीडियो डाला है। इसके अलावा मंदिर के बाहरी भाग की चार फोटो एक्स पर अपलोड की है।
जानकारी के अनुसार गर्भ गृह बन कर पूरी तरह से तैयार हो चुका है। प्रथम तल पर निर्माण कार्य चल रहा है। 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। मुख्य यजमान के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बड़ी संख्या में साधु संत शामिल होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/दीपक//बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।