भाजपा नेतृत्व पर हमारा पूरा विश्वास - ओमप्रकाश राजभर

भाजपा नेतृत्व पर हमारा पूरा विश्वास - ओमप्रकाश राजभर
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा नेतृत्व पर हमारा पूरा विश्वास - ओमप्रकाश राजभर


लखनऊ, 24 नवम्बर (हि. स.)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की विपक्ष की पार्टियों को उनकी चिंता है और इसका कारण जनता जानती है। उन्हें भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर पूरा विश्वास है और जब भी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा वह निश्चित रूप से मंत्री बनेंगे।

ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश की बदलती हुई राजनीति पर कहा कि दूसरे राज्यों में हो रहे चुनाव के कारण यहां बयानबाजी की जा रही है। जिसकी कोई वैल्यू नहीं है। पांच राज्यों में हो रहे चुनाव का आगामी लोकसभा चुनाव पर कोई असर भी नहीं होने वाला है। इस बार फिर लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन सरकार बनाएगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस नेतृत्व एक पनौती है, जो 2014 से अभी तक चुनाव नहीं जीत सके। वह एक बार और प्रयास करके देख लें। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद//बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story