विधानसभा चुनाव : मोदी पर विश्वास और गारंटी की हुई जीत : पचौरी

विधानसभा चुनाव : मोदी पर विश्वास और गारंटी की हुई जीत : पचौरी
WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा चुनाव : मोदी पर विश्वास और गारंटी की हुई जीत : पचौरी


कानपुर, 03 दिसम्बर (हि.स.)। चार राज्यों की विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही भाजपा में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी पार्टी कार्यालयों में मिष्ठान वितरण कर जीत का जश्न मना रहे हैं। वहीं सदर सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि हिन्दी पट्टी के तीन राज्यों में भाजपा के पक्ष में आये परिणाम बता रहे हैं कि यह जीत मोदी पर विश्वास और गारंटी की हुई है।

भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की विजय पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिला, युवा, किसान तथा गरीबों के लिये चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों की जीत है। यही वजह है कि हर जातिवर्ग का वोट भाजपा को मिला है। इस चुनाव में जनता ने भाजपा को जिताकर देश के प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा जताया है। इस जीत में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं अमित शाह की चुनावी रणनीति एवं देवतुल्य कार्यकर्ताओं के परिश्रम का भी योगदान रहा।

सांसद पचौरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा देश ही नहीं पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि इसलिए देश को संगठित रखने के लिए, शिक्षित और विकसित रखने के साथ ही सर्वांगीण विकास के लिए मोदी जैसे लोकप्रिय जनस्वीकार्य नेता की जरूरत है जो भारत को विश्वगुरु के रूप में स्थापित कर दे। पचौरी का कहना है कि तीन राज्यों की जीत ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का रास्त पक्का कर दिया है। अबकी बार 400 पार के नारे के साथ भाजपा 2024 के चुनाव मैदान में दिखेगी। अब तो विश्वास हो गया है कि यह आंकड़ा पार कर लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story