केंद्रीय नेतृत्व के भरोसे को रखा जाएगा कायम, जनता का सहयोग चाहिए : उपेंद्र रावत
बाराबंकी, 03 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। भाजपा ने एक बार फिर वर्तमान सांसद उपेंद्र सिंह रावत पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है।
पार्टी से दोबारा टिकट मिलने के बाद रविवार को सांसद, जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत व पूर्व विधायक शरद अवस्थी के साथ लोधेश्वर महादेवा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। पुजारी आदित्य तिवारी ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराकर उनको रोली तिलक लगाकर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी है।
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व में उन पर भरोसा किया है उसे कायम रखा जाएगा। सभी के सहयोग से चुनाव लड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिए तमाम काम किए है एक बार फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए जनता सहयोग करेगी। वे सभी के सुख दुख में सदैव साथ रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।