हरदोई : बेकाबू ट्रक ने मोटर साइकिल में मारी टक्कर, तीन की मौत
हरदोई, 24 मई (हि.स.)। मल्लावां थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह हुए मार्ग दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना सांडी के ग्राम संजनापुर निवासी मलखान (50), ग्राम बारसोईया निवासी लाला भैया (48) और राम मंगल (45) तीनों मोटर साइकिल पर बैठकर मगरहा गांव से कन्नौज जा रहे थे। मल्लावां थाना इलाके में एक ट्रक ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। दोनों अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राम मंगल (45) अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि कन्नौज से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मारी। हादसे में मोटर साइकिल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अम्बरीश/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।