प्याज से लदा ट्रक बाबा—नाती पर पलटा, दोनों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
प्याज से लदा ट्रक बाबा—नाती पर पलटा, दोनों की मौत


फिरोजाबाद, 13 जुलाई (हि.स.)। थाना रजावली क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को एक प्याज से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर घर के बाहर सो रहे बाबा—नाती पर पलट गया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक को हटाकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

थाना रजावली क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी जगदीश प्रसाद (78) अपने नाती आदित्य (18) पुत्र गुरुप्रसाद के साथ शनिवार की अलसुबह घर के बाहर सो रहे थे। परिजनों के अनुसार तभी टूंडला की तरफ से प्याज से भरा एक ओवरलोड ट्रक आ रहा था और एटा की तरफ से एक ऑटो का आना हुआ। दोनों में अचानक टक्कर हुई। जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर उनके घर के बाहर पलट गया। जिसके नीचे बाबा—नाती दब गए। घटना के बाद अन्य परिजन भी जग गए। आसपास के लोग भी मौके पर आ गए।

घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी तो थाना रजावली इंचार्ज मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक को किसी तरह जेसीबी से हटवाया। पुलिस ने ट्रक के नीचे दबे बुजुर्ग और युवक को अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस हादसे में टैंपो चालक राजा भी घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रजावली का कहना है कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। टैंपो चालक घायल हुआ है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है जबकि चालक मौके से भाग गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story