हिट एंड रन एक्ट को लेकर ट्रक चालकों का प्रदर्शन, हाईवे किया जाम
जालौन, 31 दिसंबर (हि.स.)। नए मोटर व्हीकल एक्ट में सरकार संशोधन करने जा रही है इसको लेकर हिट एंड रन मामले में 10 साल की सजा का प्रावधान है । इसी को लेकर जालौन के आटा थाना क्षेत्र में झांसी कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक चालकों ने जाम लगाकर सरकार को इस एक्ट में संशोधन करने का संकेत दिया है।
बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में हिट एंड रन एक्ट को लेकर रविवार की सुबह झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक चालकों ने इस एक्ट के विरुद्ध अपना विरोध प्रदर्शन किया है । वहीं हाईवे को जाम कर उन्होंने इस एक्ट की खामियां बताई । चालकों का कहना है कि हम लोग मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं । इस एक्ट के आने से हम लोग पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे । इस एक्ट में 10 साल की सजा और सात लाख रुपए जुर्माना का प्रावधान है। वहीं ट्रक चालकों के प्रदर्शन से हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही । मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।