ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, एक की मौत, पांच घायल

WhatsApp Channel Join Now
ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, एक की मौत, पांच घायल


फिरोजाबाद, 04 सितम्बर (हि.स.)। थाना टूंडला क्षेत्र के उसायनी के समीप बुधवार को ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर सवार चार लोग घायल हो गये। जबकि एक की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। वहीं घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया है।

जनपद संभल निवासी इस्लाम (35) अपने साथियों राजा पुत्र जुल्फिकार, आजम पुत्र स्माइल, मुजम्मिल पुत्र मुशीर, कासिम पुत्र आजिद और शाहनवाज एन एच-2 पर सड़क निर्माण के कार्य में मजदूरी करते थे। वह रोजाना की तरह ट्रैक्टर में सवार होकर टूंडला काम के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में आगरा फिरोजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग स्थिति उसयानी स्थित विशन ढाबा के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर सवार इस्लाम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि राजा, आजम, मुजम्मिल, कासिम, शाहनवाज घायल हो गये। मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई। जहां सभी घायलों को भर्ती करा दिया गया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story