रेलिंग तोड़कर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से 30 फुट नीचे गिरा ट्रक, दो घायल

रेलिंग तोड़कर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से 30 फुट नीचे गिरा ट्रक, दो घायल
WhatsApp Channel Join Now
रेलिंग तोड़कर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से 30 फुट नीचे गिरा ट्रक, दो घायल


मेरठ, 08 दिसम्बर (हि.स.)। मेरठ में परतापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक हाईवे की रेलिंग को तोड़कर 40 फुट नीचे गिर गया। इस हादसे में ट्रक चालक और क्लीनक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

परतापुर थाना क्षेत्र में सोलना गांव के निकट दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को एक ट्रक रेलिंग को तोड़ते हुए 30 फुट नीचे गिर गया। ट्रक का एक्सप्रेसवे से नीचे गिरने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दुर्घटना में ट्रक का चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। नीचे गिरे ट्रक को देखने के लिए एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर परतापुर पुलिस और एनएचएआई की हाईवे पेटोलिंग टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत करके जाम खुलवाकर एक्सप्रेसवे पर यातायात सुचारू कराया। परतापुर थाना प्रभारी जयकरण सिंह के अनुसार, घायल चालक व क्लीनर से पूछताछ की जा रही है। ट्रक के मालिक को भी दुर्घटना की सूचना दे दी गई है। ट्रक में सामान भरा हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप त्यागी

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story