त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में डॉ. प्रवीण तोगड़िया रहेंगे मुख्य अतिथि
मुरादाबाद, 29 जुलाई (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की जिला बैठक सोमवार को महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज में संपन्न हुई। 15 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की योजना रचना विस्तार पूर्वक बनाई गई। कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने बताया कि 15 अगस्त को मुरादाबाद महानगर के अंदर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल एक विशाल कार्यक्रम करने जा रहा है। इसके अंतर्गत मुरादाबाद में एक हजार कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय बजरंग दल त्रिशूल दीक्षा करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
बैठक की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता की बैठक में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद महानगर महामंत्री अमित अग्रवाल, जिला महामंत्री आनंद कुमार, चरण सिंह, जय किशन, गौरव सैनी, अमन सैनी, ललित कुमार, अनुज आर्य, नेमीचंद, रमेश, रामपाल, अनुराग, राकेश, शिवम, अंकित, गोविंद, अतुल उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।