ट्रिपल आईटी इलाहाबाद ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन जीता

WhatsApp Channel Join Now
ट्रिपल आईटी इलाहाबाद ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन जीता


प्रयागराज, 17 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद (ट्रिपल आईटी) की छात्र टीम “एनिग्मा” ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (SIH) 2025 के सॉफ्टवेयर श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया है। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन श्री वेंकटेश्वर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पुडुचेरी में किया गया।उक्त जानकारी बुधवार को ट्रिपल आईटी के मीडिया प्रभारी डॉ. पंकज मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि यह अत्यंत चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता 36 घंटे के निरंतर हैकाथॉन के रूप में 8-9 दिसम्बर को आयोजित हुई, जिसमें देश भर की श्रेष्ठ टीमों ने भाग लिया। टीम एनिग्मा ने “Rake Optimization Suite (ROS): AI Based Decision Support System for Smart Rake Planning” विषय पर कार्य किया। टीम द्वारा प्रस्तुत समाधान नवाचार, तकनीकी दक्षता तथा व्यावहारिक उपयोगिता के लिए निर्णायक मंडल द्वारा अत्यधिक सराहा गया। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए टीम को ₹1,50,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। टीम एनिग्मा के सदस्य हरगुन प्रीत सिंह, आदर्श कुमार, अंबिका गवेल, सौम्या तलाटी, कनिष्क सकारवर एवं केशव पोरवाल रहे।डॉ. त्रिलोकी पन्त ने बताया कि संस्थान की यही उल्लेखनीय उपलब्धि है, जिसके लिए संस्थान परिवार एनिग्मा टीम को हार्दिक बधाई देता है। यह सफलता संस्थान में नवाचार, टीमवर्क तथा समस्या-समाधान की सशक्त संस्कृति को दर्शाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story