ट्रिपल आईटी का 19वां दीक्षान्त समारोह 5 अक्टूबर को

WhatsApp Channel Join Now
ट्रिपल आईटी का 19वां दीक्षान्त समारोह 5 अक्टूबर को


-22 मेधावियों को मेडल, 673 को मिलेगी उपाधियां

प्रयागराज, 04 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान इलाहाबाद (ट्रिपल आईटी) का 19वां दीक्षांत समारोह 5 अक्टूबर को आयोजित है। जिसमें कुल 673 छात्र-छात्राओं को विभिन्न उपाधियां प्रदान की जायेंगी। संस्थान द्वारा 22 मेधावियों को मेडल दिया जायेगा।

यह जानकारी शुक्रवार को संस्थान के निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावने ने झलवा परिसर में पत्रकारों से बताया कि इसके मुख्य अतिथि पूर्व सीईओ टेक महिंन्द्रा, सह-संस्थापक मोजो नेटवर्क्स किरण देशपांडे होंगे, जबकि एनईटीएफ अध्यक्ष, एनबीए और एनएएसी निदेशक आईआईएसईआर पुणे प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे। प्रो. मुकुल शरद सुतावणे दीक्षांत समारोह का सभापतित्व करेंगे।

निदेशक ने बताया कि किरण देशपांडे प्रेरक शक्ति के रूप में जाने जाते हैं। प्रो सहस्रबुद्धे राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद, बंगलौर की कार्यकारी समिति के वर्तमान अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि प्रो. अनिल डी. सहस्रबुद्धे ने उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (एनईआरआईएसटी), ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश), आईआईटी गुवाहाटी, कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे (सीओईपी) और एआईसीटीई में अध्यक्ष के रूप में कई महत्वपूर्ण शैक्षणिक, अनुसंधान और प्रशासनिक पदों पर कार्य किया है। उन्होंने 2006 तक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रमुख, लाइब्रेरी कमेटी के चेयरमैन, जेईई के चेयरमैन, अकादमिक मामलों के डीन और आईआईटी गुवाहाटी में उप निदेशक जैसी जिम्मेदारियां संभालीं। इसके बाद वह प्रतिनियुक्ति पर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे के निदेशक के रूप में शामिल हुए और इस संस्थान को नया स्वरूप दिया।

प्रो. सुतावणे ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में शनिवार को 432 स्नातक छात्रों, 195 स्नातकोत्तर और पीएचडी 30 शोधकर्ताओं को पीएचडी से अलंकृत किया जाएगा। इंदर सोनू को चेयरमैन स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। काजल कौशल रजत पदक एवं कार्तिक गुप्ता को कांस्य पदक प्रदान किया जायेगा।

निदेशक ने बताया कि संस्थान 1999 में अपनी स्थापना से ही विशेष रूप से आईटी और सम्बंधित विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्रदान कर रहा है। उम्मीद है कि 19वें दीक्षांत समारोह में अपनी विभिन्न डिग्रियों के साथ पास-आउट छात्र अपने पूर्ववर्तियों में शामिल हो जाएंगे और अपने अल्मा मेटर में व्यापक मान्यता और प्रशंसा अर्जित करेंगे। इस अवसर पर डॉ सतीश कुमार सिंह, कुलसचिव (कार्यकारी), प्रो.मनीष गोस्वामी, अधिष्ठाता (अकादमिक एवं शोध), प्रो पवन चक्रबर्ती, डॉ प्रज्ञा सिंह, पंकज मिश्र सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story