देशभक्ति के तरानों संग निकली तिरंगा यात्रा, भारी बारिश के बाद भी कम नहीं हुआ देश प्रेमियों का उत्साह
फिरोजाबाद, 11 अगस्त (हि.स.)। केंद्र व प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा विधानसभा फिरोजाबाद में तिरंगा यात्रा निकाली गई। खास बात यह रही कि भारी बारिश के बावजूद भी देश प्रेमियों का उत्साह कम नहीं हुआ और बड़ी संख्या में देश प्रेमियों ने तिरंगा यात्रा में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
तिरंगा यात्रा का जिला अध्यक्ष राकेश शंखवार व नगर विधायक मनीष असीजा ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यात्रा अटल पार्क से शुभारंभ होकर बाइक द्वारा जैन मंदिर चौराहा से गांधी पार्क चौराहा, सेंट्रल चौराहा, बर्फ खाना डाकखाना चौराहा धौली मोहल्ला चौराहा होती हुए अग्रसेन चौक होते हुए कोटला चुंगी चौराहे से क्लब चौराहा से दीक्षित मार्केट में इसका समापन हुआ। यात्रा में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के साथ बारिश के होते हुए भी देश प्रेमियों का उत्साह कम नहीं हुआ। बारिश के दौरान भी तिरंगा यात्रा चलती रही। इस यात्रा में युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता में काफी जोश के साथ सभी बाइकों पर तिरंगा झंडा लगाकर हिन्दुस्तान जिंदाबाद, जय हिंद जय भारत, के नारों की गूंज दिखी देशभक्ति के तराने पर सभी देशभक्त झूमते हुए नजर आए।
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित तिवारी ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा उन सभी शहीदों को समर्पित है जिन्होंने इस देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और इस देश के लिए अपनी जान न्योछावर की हम सभी उन वीर सपूतों के कारण ही इस देश की सभी जनता सुनिश्चित होकर चैन की सांस के साथ जी रही है।
तिरंगा यात्रा के संयोजक राहुल यादव व सहसंयोजक रेखांश वर्मा एवं संजय प्रजापति रहे।
तिरंगा यात्रा में प्रवासी अरविंद पाराशर सभी मंडल अध्यक्ष, राधेश्याम, रामनरेश, श्रीनिवास, अमित, नरेश, महेंद्र द्विवेदी, विशाल मोहन, सतीश, कायम सिंह, रितेश, अजब सिंह आदि कार्यकर्ता बंधु व पार्षद गण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।