नगर पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा

WhatsApp Channel Join Now
नगर पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा


मीरजापुर, 13 अगस्त (हि.स.)। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर मंगलवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी के नेतृत्व में भव्य तिरंगा पदयात्रा निकाली गयी। यह यात्रा सिटी क्लब से शुरू होकर अस्पताल रोड, रामबाग, संकट मोचन मार्ग होते हुए घंटा घर पर संपन्न हुईं।

समापन पर श्यामसुंदर केशरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हर-घर तिरंगा देशव्यापी आह्वान को पुनः मिलकर साकार करना है। यात्रा का उद्देश्य आम जनमानस में राष्ट्रीयता के भाव से ओतप्रोत करना है।

उन्हाेंने कहा कि तिरंगा हमारी जान, शान और पहचान है। 15 अगस्त 'स्वतंत्रता दिवस' पर अपने घरों पर तिरंगा फहराना है। यात्रा के दौरान निकाली गई भारत माता की झांकी में सुंदर मुंदर बालिका इंटर काॅलेज की छात्रा ने भारत मां का रूप में रथ पर सवारी की। इस दौरान नगर पालिका के विभिन्न अधिकारीगण समेत वार्डो के सभासद आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story