15 अगस्त को अपने—अपने घरों पर लगाएं तिरंगा: केशव मौर्य
कानपुर,13 अगस्त (हि.स.)। दुनिया में तिरंगा का मान व सम्मान बढ़ाने वाले भारत, एक भारत, श्रेष्ठ भारत, अखंड भारत, आत्मनिर्भर भारत एवं प्रभावशाली भारत के लिए 15 अगस्त काे प्रत्येक कानपुर वासी अपने—अपने घरों पर तिरंगा लगाए। यह बात मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होने पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कही।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कानपुर के वासी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और सभी पदाधिकारी, नेता, सांसद, विधायक, एवं ग्राम प्रधान, जिला पंचायत, ब्लाक प्रमुख, पार्षद, मेयर समेत शहर में रहने वाले प्रत्येक परिवार एक भारत, श्रेष्ठ भारत, अखंड भारत,प्रभावशाली भारत, आत्मनिर्भर भारत, विश्व में तिरंगा का मान—सम्मान बढ़ाने वाले भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को अपने—अपने घरों में तिरंगा लगाए।
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।