भारतीय डाक विभाग ने की बड़ी पहल, मात्र 25 रूपये में तिरंगा उपलब्ध
वाराणसी, 12 अगस्त(हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘हर-घर तिरंगा’ अभियान की शुरूआत हो गई है। अभियान में भारतीय डाक विभाग ने भी बड़ी पहल की है। अब डाकघरों में भी 25 रूपये में तिरंगा उपलब्ध है। प्रवर अधीक्षक डाकघर ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान में साहित्यकार नीरजा माधव, राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित डॉ बेनी माधव, केंद्रीय तिब्बती उच्च शिक्षण संस्थान वाराणसी के कुलपति को उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया।
उन्होंने बताया कि तिरंगे में हरा रंग समृद्धि का प्रतीक है, श्वेत रंग शांति का प्रतीक है और केसरिया रंग बलिदान का प्रतीक है। हमें जीवन के हर उपलब्धि को देश की सुरक्षा और देश के सम्मान को समर्पित करना है। अपने कार्यों से देश का मान ऊंचा रखना है। लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘हर-घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत हुई है। उन्होंने 15 अगस्त तक सभी से डाक घर से तिरंगा प्राप्त कर, अपने घर और संस्थान पर फहराने का अनुरोध किया।
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत कर दी है। प्रधानमंत्री ने इस अभियान में अपना प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दिया है। उन्होंने अपने एक्स अकांउट की डीपी बदल दी। प्रधानमंत्री ने लिखा स्वतंत्रता दिवस करीब आ गया है। इस बार फिर स्वतंत्रता दिवस को एक बार फिर से यादगार बनाते हुए इसे जन आंदोलन बनाएं। ‘मैं अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल रहा हूं। इसके साथ ही मैं आप लोगों से भी तिरंगे का जश्न मनाने के लिए आग्रह करता हूं।’
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।