गणतंत्र दिवस पर मंदिर के साथ मां विंध्यवासिनी का तिरंगा श्रृंगार
मीरजापुर, 26 जनवरी (हि.स.)। आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी का दरबार भी 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव का अनोखा जश्न मना रहा है। मंदिर के साथ मां विंध्यवासिनी का भी तिरंगा श्रृंगार किया गया है। गुब्बारा, कपड़ा व विद्युत लाइटें तिरंगी आभा बिखेर रही हैं।
विंध्य नगरी में 75वें गणतंत्र दिवस पर गजब का उल्लास और उत्साह दिखा। शुक्रवार की सुबह कड़ाके की सर्दी और कोहरे के बीच विंध्यवासिनी के दर्शन को श्रद्धालु उमड़ पड़े और भव्य श्रृंगार का दर्शन पाकर निहाल हो उठे।
जय मां विंध्यवासिनी के जयकारे के साथ वंदे मातरम व भारत माता के जयघोष से विंध्यधाम गुंजायमान हो उठा। वहीं विंध्य पर्वत पर विराजमान मां अष्टभुजा व कालीखोह माता का दर्शन कर श्रद्धालुओं ने मंगलकामना की। साथ ही रोप-वे की सवारी कर गंगा व हरी-भरी प्राकृतिक वादियों का लुत्फ उठाया। गणतंत्र दिवस पर अवकाश के कारण जलप्रपातों पर भी पर्यटकों का जमावड़ा दिखा।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।