हाथरस में भगदड़ से हुए हादसे में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि, शांति के लिए प्रार्थना

हाथरस में भगदड़ से हुए हादसे में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि, शांति के लिए प्रार्थना
WhatsApp Channel Join Now
हाथरस में भगदड़ से हुए हादसे में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि, शांति के लिए प्रार्थना


हाथरस में भगदड़ से हुए हादसे में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि, शांति के लिए प्रार्थना


दुःखद घटना से काशी मर्माहत,गंगा आरती में दो मिनट मौन रख दी गई श्रद्धांजलि

वाराणसी,02 जुलाई (हि.स.)। हाथरस में भगदड़ से हुई 107 से अधिक लोगों की मौत की हृदय विदारक घटना से काशी के लोग भी मर्माहत है। भगदड़ में मारे गए लोगों को शहर में जगह-जगह श्रद्धांजलि दी गई।

बेनियाबाग स्थित आटो स्टैंड में चालकों ने शोकसभा का आयोजन कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। मोमबत्तियां जलाकर मृतकों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की। इसमें घनश्याम यादव,कमलाकान्त सिंह गुड्डू,अनीस अहमद, मनीष पटेल ,बब्लू सिंह आदि ने भागीदारी की।

इसी क्रम में भाजपा के महानगर कार्यालय में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई। इसमें प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल,महापौर अशोक तिवारी, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय आदि शामिल रहे।

इसी क्रम में अस्सी घाट पर जय मां गंगा सेवा समिति की ओर से आयोजित नियमित गंगा आरती में हाथरस में सत्संग के दौरान हुए हादसे में मारे गए नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए देश के विभिन्न कोनों से आए श्रद्धालुओं ने श्रद्धांजलि दी। और घायलों को जल्द ठीक होने की कामना भी की।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story