कांग्रेस कार्यालय पर राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि

कांग्रेस कार्यालय पर राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस कार्यालय पर राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि


लखनऊ, 21 मई(हि.स.)। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि माल एवेन्यू स्थित प्रदेश कार्यालय पर मनायी और उन्हें श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद करते हुए कांग्रेस नेताओं ने उनके विचारों का रखा और उन्हें नमन किया।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पूण्यतिथि पर पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ल ने कहा कि आधुनिक भारत के प्रणेता के रुप में राजीव गांधी का नाम आज भी याद किया जाता है। उनकी पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रुप में मनाते हैं। उनके दौर के नेताओं व कार्यकर्ताओं के मन में उनकी बहुत सारी यादें शेष है। राजीव गांधी से जुड़ी कई बातें याद आती है। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा किये गये निर्णय जरुर याद आते हैं, जिसने भारत की तस्वीर को बदल कर रख दिया था।

श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सिंह,वरिष्ठ नेता सतीश अजमानी, सतीश मिश्र सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर माला पहनाकर, पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story