पुलिस स्मृति दिवस पर 216 वीर पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि
बांदा, 21 अक्टूबर (हि.स.)। बांदा, आज सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन बांदा में एक विशेष परेड का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल समेत सभी राजपत्रित अधिकारी और अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा शहीद पुलिसकर्मियों की स्मृति में पुष्प चक्र अर्पित कर की गई। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेशों को पुलिसकर्मियों के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि विगत एक वर्ष में 216 पुलिसकर्मियों ने देशभर में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहादत प्राप्त की है। इनमें से उत्तर प्रदेश के दो वीर जवान, आरक्षी रोहित कुमार (जनपद फतेहगढ़) और आरक्षी सचिन राठी (जनपद कन्नौज) ने भी अपने प्राणों की आहुति दी।
गौरतलब है कि हर वर्ष 21 अक्टूबर को 'पुलिस स्मृति दिवस' के रूप में उन पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने प्राण गंवाए। इस दिवस का महत्व 21 अक्टूबर 1959 से जुड़ा हुआ है, जब लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग के पास चीन के घातक हमले में CRPF के 10 जवान शहीद हो गए थे। उस दिन को याद करते हुए पूरे देश में हर वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर शहीद हुए जवानों की शौर्य गाथा भी सुनाई गई, जिसमें उनके अदम्य साहस और वीरता का उल्लेख किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने एक बार फिर से शहीद पुलिसकर्मियों के बलिदान को याद करते हुए उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।