आशीष पटेल ने अमर शहीदों को शत-शत नमन कर श्रद्धांजलि दी
मीरजापुर, 15 अगस्त (हि.स.)। देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता मामला मंत्री व अपना दल (एस) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने चुनार किला पर पहुंचकर ध्वजारोहण किया। उन्होंने आजादी के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले अमर शहीदों को शत-शत नमन कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आशीष पटेल ने जनपद और प्रदेशवासियों एवं अपना दल (एस) के कार्यकर्ताआें काे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अमर शहीदों सहित राष्ट्र निर्माण के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।