मेरठ में परिनिर्वाण दिवस पर डॉ. अम्बेडकर को दी गई श्रद्धांजलि
मेरठ, 06 दिसम्बर (हि.स.)। डॉ. भीमराव अम्बेडर के परिनिर्वाण दिवस पर बुधवार को मेरठ में कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान डॉ. अम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी गई और उनके कार्यों को याद किया गया।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सामाजिक व राजनीतिक संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए। बुधवार को कचहरी स्थित अम्बेडकर चौराहे पर भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी डॉ. सरोजनी अग्रवाल, नरेंद्र उपाध्याय, अंकित सिंघल आदि ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर, योगी जाटव, रविंद्र सिंह, संजय कटारिया आदि ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के पूर्व अध्यक्ष चेतन देव स्वामी, डॉ. चरण सिंह लिसाड़ी, विनोद कुमार, लेखराज, मणि जाटव आदि ने भी श्रद्धांजलि दी।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर छोटू राम अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संस्थान के प्रशासनिक भवन पर डॉ. अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर निदेशक प्रो. नीरज सिंघल, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. केपी सिंह, सहायक प्रोफेसर अमरजीत सिंह, रवि प्रकाश, कपिल कुमार, रश्मि चौधरी, सीमा, रविकांत गौतम आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. द्वारा तथा जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अपने कार्यालय में डॉ. अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।