ट्रेन में बिना टिकट के लिए चला अभियान, यात्रियों में मची खलबली

ट्रेन में बिना टिकट के लिए चला अभियान, यात्रियों में मची खलबली
WhatsApp Channel Join Now
ट्रेन में बिना टिकट के लिए चला अभियान, यात्रियों में मची खलबली


ट्रेन में बिना टिकट के लिए चला अभियान, यात्रियों में मची खलबली


बरेली, 28 मई (हि.स.) । रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर शिकंजा कसा गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के निर्देश पर मुरादाबाद एवं रामपुर स्टेशन के बीच सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशीष गुलाटी के नेतृत्व में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। मुरादाबाद- बरेली के बीच ट्रेनों में बगैर टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के लिये टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान 13152 जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस, एवं डिब्रूगढ़ लालगढ़ एक्सप्रेस 15909 में चार से अधिक टीटीई ट्रेन के डिब्बों में चढ़ गए। यात्रियों से टिकट मांग गए। जिसमें 89 यात्री बिना टिकट मिले। जिनसे 38 हज़ार सात सौ रुपए किराया वसूला गया साथ ही 30 हज़ार सौ रुपए जुर्माना डाला गया।

वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान चला था। जितने भी यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए मिले है उनसे जुर्माना वसूला गया है। टिकट चेकिंग अभियान में सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रथम सीआईटी मुरादाबाद सुमन लता,सीआईटी अरुण कुमार, वही स्टाफ की ओर से प्रदीप कुमार,उदय कुमार, दिव्या मिश्रा, सुशील मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story